झालावाड़. शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत लाइन का तार टूट कर अचानक सड़क पर आ गिरा. हादसे में घर के बाहर खेल रहे हैं दो बच्चे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें परिजन आनन-फानन में झालावाड़ के जिला अस्पताल में ले गए. जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर कॉलोनी वासियों ने डिस्कॉम पर मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लगाया है.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ कोतवाली के एएसआई मोहनचंद ने बताया कि शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत पोल से जुड़ी एक घर की डोमेस्टिक लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा. इस दौरान घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय पिंकी और 8 वर्षीय विष्णु विद्युत लाइन से फैले करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई और विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई.