राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर पंच-सरपंच के चुनाव चिन्ह किए गए आवंटित - ग्राम पंचायतों के चुनाव

झालावाड़ की सभी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को चिन्ह आवंटित किए गए. मनोहर थाना पंचायत समिति और अकलेरा पंचायत समिति में दोनों पंचायत समिति को मिलाकर सरपंच के आवेदन 529 वार्ड पंच के 1459 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है. वहीं सारे उम्मीदवार  प्रचार प्रसार में जुट गए है.

jhalawar news , rajasthan news , झालावाड़ ग्राम पंचायत चुनाव, पंच-सरपंच के चुनाव चिन्ह, चुनाव चिन्ह आवंटित, ग्राम पंचायतों के चुनाव
चुनाव चिन्ह आवंटित

By

Published : Jan 9, 2020, 8:50 PM IST

झालावाड़.जिले की सभी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को चिन्ह आवंटित किए गए. जिसको लेकर प्रत्याशी में काफी उत्साह रहा. साथ ही सरपंच और पंच को जैसे ही चिन्ह आवंटित किए गए वैसे ही प्रचार प्रसार के लिए जुट गए. कहीं सड़कों बाजारों कहीं गली मोहल्लों में पंच और सरपंच वोटरों से रामास्वामी करते हुए नजर आए.

पंच-सरपंच के चुनाव चिन्ह किए गए आवंटित

रामास्वामी करते हुए कहा कि मारो भी ध्यान राख, जो सर्दी के लुढ़कते पारे के साथ-साथ ठंड ने भी पंच और सरपंचों की मुश्किलें बढ़ाई है. परंतु सर्दी के आगे नतमस्तक हो गए चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा लेते हुए चौपाल की तरह बैठे हुए लोगों को भी रामास्वामी करते हुए हाथ जोड़कर कहने लगे पंच और सरपंच काका जी मारो भी ध्यान राख जो मैं भी खड़ा हूं.

पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बता दें कि मनोहर थाना पंचायत समिति और अकलेरा पंचायत समिति दोनों पंचायत समिति को मिलाकर सरपंच के आवेदन 529 वार्ड पंच के 1459 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है. वहीं सारे उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुट गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details