झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जिले में कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा सारोला क्षेत्र के एक बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3282 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किये गए 296 सैंपल झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांचे गए. जिनमें से 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें झालावाड़ शहर में सबसे अधिक 10, बकानी में 6, झालरापाटन में 5 और खानपुर में 2 रोगी मिले हैं.
झालावाड़: कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 23 मामले आये सामने
झालावाड़ में कोरोना वायरस के चलते 1 बुजुर्ग की मौत हो गयी है. वहीं 23 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3282 पर पहुंच चुका है. झालावाड़ में अबतक कोरोना वायरस के 3282 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3110 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
कोरोना से बुजुर्ग की हुई मौत
इसके अलावा सारोला के 90 वर्षीय बुजुर्ग जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनको गंभीर स्थिति में झालावाड़ एसआरजी अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि झालावाड़ में अबतक कोरोना वायरस के 3282 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3110 लोग रिकवर भी हो चुके हैं, लेकिन जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के नए मरीजों के मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढा रखी है.