राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को जूतों की माला पहनाकर सड़क पर नग्न घुमाने के मामले में 8 गिरफ्तार - jhalawar latest hindi news

सारोला कला थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को जूतों की माला पहना कर सड़क पर नग्न घुमाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

naked man on the road in jhalawar, police arrested 8 accused
सारोला कला थाना पुलिस...

By

Published : Dec 29, 2020, 5:06 PM IST

झालावाड़. सारोला कला थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को जूतों की माला पहना कर सड़क पर नग्न घुमाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले के सारोला कला थाना क्षेत्र के बाघेर में मनरेगा के मेट ने दलित महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने मेट को अगले दिन घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की. उसे उसे जूतों की माला पहनाकर नग्न करके सड़क पर घूमाया था.

जूतों की माला पहना कर सड़क पर नग्न घुमाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है...

पढ़ें:प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट...दोनों गिरफ्तार

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. ऐसे में पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मेट की रिपोर्ट पर उसको मारपीट करके बाजार में नग्न घुमाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अधिकतर महिला के परिजन हैं. पुलिस ने बताया कि दलित महिला के साथ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:वीपी सिंह हत्याकांड मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक ने SP से की मुलाकात, मामले का खुलासा करने की मांग

बता दें कि गत दिनों सारोला थाना क्षेत्र के बाघेर में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी. जिस पर उसके परिजनों व ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जूतों की माला पहनाकर बाजार में नग्न घुमाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details