राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Jhalawar : गट्टी से भरे डंपर ने युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ में गिट्टी से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया. उसे अस्पताल में भर्ती (Dumper Crushed Man in Jhalawar) करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Road Accident in Jhalawar
गट्टी से भरे डंपर ने युवक को कुचला

By

Published : Jul 10, 2023, 4:09 PM IST

झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी तिराहे के समीप सोमवार को गिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचल दिया. हादसे में गंभीर घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया है.

सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि कलमंडी चौराहे के समीप स्थित नाकोडा क्रेशर से गिट्टी भरकर बाहर निकले डंपर ने सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे 45 वर्षीय युवक श्यामलाल बंजारा निवासी कलमंडी खुर्द को कुचल दिया. हादसे में श्यामलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे आनन-फनन में जिला अस्पताल लाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और डंपर को जब्त कर लिया है.

पढ़ें. Road Accident in Banswara : बस ने बाइक सवार तीन लड़कों को कुचला, ड्राइवर फरार

आकाशीय बिजली से 5 झुलसे :जिले के बकानी थाना क्षेत्र के बड़बड़ गांव में रविवार देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि घायलों को बकानी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें देर रात को ही झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. फिलहाल झालावाड़ जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है. घायलों में दुर्गाबाई, शांति बाई, ताराचंद, राधेश्याम और सोनू हैं. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details