राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, व्यवसाय पर गिरी गाज - झालावाड़ बारिश न्यूज

झालावाड़ में पिछले दिनों हुई बारिश ने जिलेभर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी घुस जाने से फसलें नष्ट हो गई तो वहीं शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गए हैं.

Water filled in low-lying areas of Jhalawar झालावाड़ में बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी

By

Published : Aug 18, 2019, 2:20 PM IST

झालावाड़ः पिछले दिनों झालावाड़ में हुई मूसलाधार बारिश ने जिले भर में कहर बरपाया है. जहां जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के खेतों में पानी घुस जाने से फसले बर्बाद हो गई और कई घर ढह गए. तो वहीं झालावाड़ शहर में भी निचले इलाकों में बसे हुए लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके चलते उनकी निजी व्यवसाय में काफी नुकसान देखने को मिला है.

बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी

झालावाड़ शहर के निचले हिस्सों में बसे कुम्हार परिवारों जो की मिट्टी का काम करते हुए बर्तन बनाते थे. उनको सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इन लोगों के घरों में रखी हुई बर्तन बनाने की मिट्टी बारिश के पानी के साथ बह गई है और मिट्टी के तैयार बर्तन वो चाहे मटकी हो या अन्य बर्तन हो उन सभी को जहां ये लोग सोते हैं. उन कमरों में रखना पड़ रहा रहा है. जिसके चलते इन लोगों को सही ढंग से नींद भी नसीब नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ेंः पिछोला के बाद अब फतेह सागर की बारी, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

स्थानीय निवासी दिनेश कुमार प्रजापति ने बताया कि पूरे शहर की बरसात का पानी उनके पास से ही होकर निकलता का है. ऐसे में पूरा पानी उनके घरों में आ गया जिससे उनके घर डूब गए हैं और बर्तन बनाने वाली मिट्टी भी बह गई है. प्रजापति ने बताया कि तैयार हुए बर्तनों को बचाने के लिए वो उन्हें रसोई और अन्य रहने वाले कमरों में रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details