राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत हुई खराब - jhalawar

फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत खराब हो गई. शाम का खाने के बाद अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

अस्पताल में भर्ती परिवार के सदस्य

By

Published : Jun 2, 2019, 11:50 PM IST

झालावाड़. पिडावा क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की शाम के वक्त खाना खाने के बाद अचानक से तबीयत खराब हो गई. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पिडावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका उपचार जारी है.

फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 7 लोगों की तबियत हुई खराब

मरीजों ने बताया कि उन्होंने शाम के खाने में दाल और मेथी की सब्जी बनाई थी. जिसको खाने के बाद अचानक से पूरे परिवार को उल्टी, चक्कर और दस्त होने लग गए. अचानक तबीयत खराब होने की शिकायत पर लोगों ने उनको एंबुलेंस की मदद से पिडावा अस्पताल में भर्ती कराया.

डॉक्टरों का कहना है कि बिजनिया खेड़ी गांव के एक ही परिवार के 7 लोगों की तबियत खराब होने का मामला है. परिवार के सभी लोगों ने दाल व मेथी की सब्जी खायी थी. जिसकी वजह से फ़ूड पॉइजनिंग होने से उल्टी व दस्त हो गए. हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद उनका उपचार कर दिया गया है. अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details