राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के जिला कारागृह में हुई नशा मुक्ति कार्यशाला, कैदियों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प - Jhalawar District Jail

झालावाड़ के जिला कारागृह में खेल विभाग, जिला कारागृह संघ और इनाया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों को नशे के दुष्परिणाम और नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhalawar news
झालावाड़ के जिला कारागृह में हुई नशा मुक्ति कार्यशाला

By

Published : Feb 20, 2021, 5:47 PM IST

झालावाड़.जिले के जिला कारागृह में खेल विभाग, जिला कारागृह संघ एवं इनाया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए, साथ ही उन्हें नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया.

झालावाड़ के जिला कारागृह में हुई नशा मुक्ति कार्यशाला

बता दें कि इनाया फाउंडेशन की ओर से पूनम रौतेला ने कैदियों के साथ नशे करने के कारण और उसके निवारण को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कैदियों को आत्मबल से संकल्प लेकर नशे से मुक्त होने का संदेश दिया. इसके बाद उन्होंने रोचक प्रश्नों और स्लोगन के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए कैदियों को जागरूक किया. जिसमें कैदियों ने बहुत उत्साह से प्रश्नों के उत्तर दिए.

वहीं, कार्यशाला के दौरान जिला जेल अधीक्षक गोविंद सिंह ने कैदियों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला के दौरान जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय शारीरिक श्रम में व्यतीत करना चाहिए. जिससे उनको नशा छोड़ने में आसानी रहेगी.

पढें:सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

इस दौरान शारीरिक शिक्षिका कृष्णा वर्मा ने कैदियों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान इनाया फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला में सही उत्तर देने वाले कैदियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए. इस अवसर पर जेलर करण सिंह शक्तावत, चिकित्सक पवन मेहरा और जगजीत सिंह शक्तावत ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए. जानकारी अनुसार झालावाड़ जिला कारागृह में समय-समय पर कैदियों में सुधारात्मक परिवर्तन के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details