राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पहाड़ी इलाकों में मंडरा रहा पेयजल संकट, महिलाएं दूर से पैदल पानी लाने पर मजबूर - jhalawar news

इस भीषण गर्मी के बीच झालावाड़ जिले के मोईखुर्द गांव सहित पहाड़ी क्षेत्रों के कई गांवों में पेयजल की समस्य उत्पन्न हो गई है. इस गर्मी के कारण गांव के जल स्रोत सूख गऐ हैं. ऐसे में मोईखुर्द गांव की महिलाएं 1 किलोमीटर से अधिक पैदल पहाड़ी चढ़ाई करके पानी लाने पर मजबूर हैं. वहीं प्रशासन और सरकार से शिकायत के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है.

झालावाड़ में पेयजल समस्या, पेयजल संकट, Drinking water crisis in jhalawar
पेयजल संकट

By

Published : Jun 3, 2020, 10:51 PM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के मोईखुर्द गांव सहित पहाड़ी क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में लोगों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही उपखंड क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इन दिनों आसमान से मानों आग बरस रही है. ऐसे में पहाड़ी चढ़कर पानी लाने पर इलाके की महिलाएं मजबूर है.

1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी भरने आती हैं महिलाएं

बता दें कि, मोईखुर्द गांव महिलाएं करीब 1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लेकर आती है. पानी लेकर आते समय ऊंची पहाड़ी को चढ़ना होता है, जिसके कारण महिलाओं को कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भीषण तपती गर्मी में पानी लेकर आने से कही बाहर महिलाओं की अचानक तबीयत भी खराब हो जाती है. मोईखुर्द गांव में करीब 500 लोग निवास करते हैं. उनके परिवारों से रोजाना दिन में दो से तीन बार महिलाएं कुएं पर पानी लेने जाती हैं.

छोटी-छोटी बच्चियों को भी जाना पड़ता है पानी लाने

नहीं होती कोई सुनवाई

महिपाल सिंह भील ने बताया कि गांव में हैंडपंप हैं, लेकिन उसमें भी पानी नहीं आ रहा है. पिछले कई वर्षों से महिलाएं 1 किलोमीटर दूरदराज से कुएं से पानी लेकर आ रही हैं. इसके बारे में कहीं बाहर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. साथ ही मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया जब गांव के दौरे पर आए थे तब, उन्हें भी इस समस्या को लेकर अवगत कराया था, लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया.

पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलने में होती है कठिनाई

ये पढ़ें:अब कालीचरण सराफ ने जताया मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार, कोरोना जांच में लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही मोईखुर्द गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में लोग पेयजल के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. लोगों को इस चिलचिलाती धूप में पानी के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. जल स्रोतों के हलक सूख चुके हैं तो, जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से मोईखुर्द पानी नहीं निकल रहा है. सभी तालाब, पोखर खुद प्यासे हो गए हैं. जहां कहीं भी पानी के स्रोत नजर आते हैं, वहां लोगों की भीड़ लग रही है. ऐसे में उपखंड के कई गांव के लोग दूर दूर से पानी लाने को विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details