मनोहरथाना (झालावाड़). जिले में लगभग साढे 5 महीनों से भगवान के दर्शन को तरस रहे भक्तों को मुराद मंगलवार को पूरी हो गई है. इस दौरान जिले की ऐतिहासिक धार्मिक नगरी कामखेड़ा बालाजी तीर्थ एवं शनि धाम पर भक्तों की लंबी लाइन नजर आई.
इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने मास्क लगा रखे थे. सभी की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया. संकट मोचन बालाजी सरकार एवं शनि धाम पर भक्तों ने दर्शन कर वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना की.
इस बीच मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की भावनाओं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई इंतजाम किए थे. कई मंदिरों में तो वहां के प्रशासन ने स्वयं की सैनिटाइजर मशीनें खरीद ली हैं. घंटों को बजाने पर प्रतिबंध हैं तो कई जगह उनको उतार लिया गया है. इतना ही नहीं, कई जगह तो घंटों को कपड़ों से बांध दिया गया है. साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए सुरक्षा गार्डों का भी इंतजाम किया गया है.