झालावाड़ (झालरापाटन). जिले के झालरापाटन शहर के गिंदोर इलाके में स्थित पत्तल-दोना की फैक्ट्री और गोदाम में मंगलवार देर रात अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला सहित झालरापाटन नगरपालिका की दो दमकल भी मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था.
फैक्ट्री मालिक अभिनव अग्रवाल ने बताया कि वह फैक्ट्री बंद कर देर शाम अपने घर चला गया था. रात तकरीबन 12 बजे बाद फैक्ट्री के आसपास के लोगों का फोन आया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है. वह मौके पर पहुंचा और पुलिस प्रशासन और दमकल को सूचना दी. जिसके बाद झालरापाटन नगरपालिका की दो दमकल मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.