झालावाड़. जिले की मनोहरथाना पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार में ले जा रहे 75 किलो 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को मनोहरथाना से बीनागंज जाने वाले रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर एक स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई. जिसमें अवैध मादक पदार्थ 75 किलो 590 ग्राम अफीम डोडा चूरा मय बारदाना के बरामद किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी रामस्वरूप तथा रामबाबू को भी मौके से गिरफ्तार किया है.