झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र के निपानिया दल्ला गांव में बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो (Divyang youth drowned in well in Jhalawar) गई. ग्रामीणों की सूचना पर बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर बकानी चिकित्सालय भिजवाया गया.
मामले की जानकारी देते हुए बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निपानिया दल्ला गांव निवासी युवक भूपेंद्र सिंह मवेशियों को चराने के लिए घर से निकला था. लेकिन दोपहर बाद तक भी जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. मृतक के परिजनों ने खेत पर बने बिना मुंडेर के कुएं में भी तलाशी की, तो युवक भूपेंद्र का शव कुएं में पड़ा हुआ मिला. जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.