राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिव्यांग युवक हुआ हादसे का शिकार, गिरा कुएं में, डूबने से हुई मौत - दिव्यांग युवक हुआ हादसे का शिकार

झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेत पर बने बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो (Divyang youth drowned in well in Jhalawar) गई. ग्रामीणों के अनुसार कुएं पर पानी पीने के दौरान युवक का पैर फिसल जाने से ये हादसा हुआ है.

Divyang youth drowned in well in Jhalawar
दिव्यांग युवक हुआ हादसे का शिकार, गिरा कुएं में, डूबने से हुई मौत

By

Published : Dec 8, 2022, 8:52 PM IST

झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र के निपानिया दल्ला गांव में बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो (Divyang youth drowned in well in Jhalawar) गई. ग्रामीणों की सूचना पर बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर बकानी चिकित्सालय भिजवाया गया.

मामले की जानकारी देते हुए बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निपानिया दल्ला गांव निवासी युवक भूपेंद्र सिंह मवेशियों को चराने के लिए घर से निकला था. लेकिन दोपहर बाद तक भी जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. मृतक के परिजनों ने खेत पर बने बिना मुंडेर के कुएं में भी तलाशी की, तो युवक भूपेंद्र का शव कुएं में पड़ा हुआ मिला. जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें:डूंगरपुर: कुएं में डूबने से किशोरी की मौत, कारणों का खुलासा नहीं

सूचना पर बकानी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को बकानी चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक भूपेंद्र सिंह एक पैर से दिव्यांग था. संभवतया वह पानी पीने गया होगा, ऐसे में बिना मुंडेर के कारण उसका पैर फिसल गया होगा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details