राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तम खाद, बीज और नवीनतम तकनीक से कृषक आय में करें बढ़ोतरी: संभागीय आयुक्त

संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में शनिवार को संभागीय आयुक्त ने प्रगतिशील किसानों की संतरा ग्रेडिंग एवं वैक्सिंग यूनिट का निरीक्षण किया.

Kailash Chand Meena on a two-day visit to Jhalawar, Rajasthan News
कैलाश चंद मीना झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर

By

Published : Feb 7, 2021, 12:49 AM IST

झालावाड़.संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में शनिवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) योजना के तहत गर्दनखेड़ी में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने प्रगतिशील किसानों की संतरा ग्रेडिंग एवं वैक्सिंग यूनिट का निरीक्षण भी किया.

गोष्ठी में कृषकों को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले के किसान उत्तम खाद, बीज और नवीनतम तकनीक एवं कृषि व उद्यानिकी विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय दोगुनी करें. उन्नत एवं दुधारू पशु पालकर अपनी आय में वृद्धि करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार हम अपनी जमीन के स्वास्थ्य के लिए भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाए. अनावश्यक रूप से यूरिया एवं कीटनाशकों का प्रयोग न करें.

पढ़ें-Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

फसलों में वर्मीकम्पोस्ट और जैविक खाद का प्रयोग करें. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से आयोजित गोष्ठियों में दी जा रही जानकारियों, योजनाओं और तकनीकों का इस्तेमाल अपने खेतों में करें और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं.

संभागीय आयुक्त ने संतरा ग्रेडिंग और वैक्सिंग यूनिट का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने गोष्ठी में उपस्थित करीब 100 कृषकों के साथ गर्दनखेड़ी में कृषक कैलाश दांगी की ओर से स्थापित एवं संचालित संतरा ग्रेडिंग एवं वैक्सिंग यूनिट तथा गेहूं ग्रेडिंग एवं आटा चक्की का निरीक्षण किया. वहीं, संभागीय आयुक्त ने सरोनिया गांव में कृषक द्वारकालाल पाटीदार के कृषि फार्म में संतरा के बगीचों का अवलोकन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details