झालावाड़.जिले के एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के पास निजी होटल के सामने बुधवार देर रात एक बड़ी हास्यास्पद घटना देखने को मिली. दरअसल, सभापति की गाड़ी नगर परिषद द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गई. जिसके बाद भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए.
गड्ढे में गिरी सभापति मनीष शुक्लाकी गाड़ी बता दें कि जहां एक ओर कई लोग इस घटना पर चुटकी लेते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी ओर सभापति मनीष शुक्ला गाड़ी के गड्ढे में चले जाने से परेशान दिखाई दिए. आधे घंटे तक सभापति गाड़ी को गड्ढे से निकालने की मशक्कत करते रहे, लेकिन असफल रहे.
यह है मामला
दरअसल, झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला निजी होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. ऐसे में जैसे ही वह होटल से निकल रहे थे तभी उनकी गाड़ी के आगे का टायर नगर परिषद की ओर से खोदे गए गड्ढे में चला गया और उनकी गाड़ी बुरी तरह से गड्ढे में फंस गई.
यह भी पढे़-करौली के आर्यन ने सात समंदर पार भारत का किया नाम रोशन, बनाया दुर्व्यवहार रहित ऐप
इस दौरान मनीष शुक्ला और उनके अनेक साथी गाड़ी को गड्ढे से निकालने के लिए काफी देर तक कड़ी मशक्कत करते रहे लेकिन उनकी गाड़ी गड्ढे से नहीं निकल सकी. जिसके चलते सभापति परेशान नजर आए.