राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

झालावाड़ के राजकीय खेल संकुल में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों का भीलवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया.

wrestling competition organized in Jhalawar, झालावाड़ जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Nov 7, 2019, 3:27 PM IST

झालावाड़.राजकीय खेल संकुल में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जिले भर के करीब 50 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं प्रतियोगिता फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन शैली में कुश्ती करवाई गई, जिसमें 55 से 125 किलो भार वर्ग तक के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई.

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

बता दें कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों का चयन भीलवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है.

ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: पहले बाढ़ की मार झेली, अब मंडियों के भाव रुला रहे...झालावाड़ के 'धरती पुत्र'

प्रतियोगिता के समापन समारोह में झालरापाटन नगर पालिका के चैयरमेन अनिल पोरवाल मुख्य अतिथि रहें. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह सिसोदिया ने की. अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया. वहीं अतिथियों ने इस दौरान खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते हुए कुश्ती खेलने का अपील की. साथ ही प्रशासन के और हर संभव सहायता दिलाने और कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details