राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: धर्मगुरुओं के साथ जिला कलेक्टर ने भी बांटे मास्क - District collector distributed masks

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने जिले के धर्म गुरुओं के साथ मिलकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क वितरण किया. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

jhalawar today news, झालावाड़ में मास्क वितरण
झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने धर्म गुरुओं के साथ बांटे मास्क

By

Published : Nov 7, 2020, 5:27 PM IST

झालावाड़. कोरोना महामारी के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान नो मास्क नो एंट्री के तहत झालावाड़ में जिला प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर निकया गोहाएन के साथ सर्व धर्म गुरुओं ने शहर में मास्क वितरित किए.

झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने धर्म गुरुओं के साथ बांटे मास्क

इस दौरान जिला कलेक्टर और धर्मगुरु शहर के मंगलपुरा में एकत्रित हुए. उसके बाद शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट होते हुए बड़ा बाजार तक लोगों को मास्क वितरित किए. इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों सहित आम जनता को मास्क वितरित करते हुए हमेशा मास्क पहनने के लिए समझाइश की गई.

जिला कलेक्टर ने बांटे मास्क

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी धर्म गुरु मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नियमित रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

पढ़ें-आरक्षण की आग अब ग्रामीण अंचल में भी पहुंची, गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर उमड़ा जनसैलाब

उन्होंने कहा कि कोरोना की कोई दवा या वैक्सीन नहीं है. ऐसे में मास्क ही वैक्सीन है इसलिए घर से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क पहने और कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग करें. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ नगर परिषद आयुक्त किंग पाल सिंह, पीपाधाम के संत झंकारेश्वर महाराज, हाफिज हसनैन रजा, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रीतम सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के गोपाल शर्मा संगीत नगर परिषद के कार्मिकों ने मास्क वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details