झालावाड़. जिले के मनोहर थाना कस्बे में गणेश जी की झांकी सजाने को लेकर श्रध्दालुओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया. लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
दरअसल, मनोहरथाना कस्बे में गणपति उत्सव के लिए प्रतिमा की स्थापना कर रहे युवकों पर पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसमें कस्बेवासियों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. ऐसे में गुस्साए कस्बेवासियों ने थाने पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही थाने में धरने पर बैठ गए और एसएचओ को निलंबित करने की मांग करने लग गए हैं. वहीं मनोहरथाना कस्बे को बंद रखने का आह्वान भी किया गया है जिसके बाद से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसर गया है और दुकाने बंद कर ली गयी है.