राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल शक्ति अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर बैठक में की चर्चा - झालावाड़

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जल शक्ति अभियान की बेहतर कार्य योजना बनाने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही अधिकारियों ने इसमें सभी की सहभागिता को जरूरी बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाना है.

जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक में हुई चर्चा

By

Published : Jul 10, 2019, 9:58 PM IST

झालावाड़. मिनी सचिवालय में भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जल शक्ति अभियान के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव अमित मेहता व जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे. बैठक में अमित मेहता ने कहा कि व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाना है.

जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक में हुई चर्चा

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण 1 जुलाई से शुरू हो चुका है. जो 15 सितंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत झालावाड़ जिले के बकानी, झालरापाटन, खानपुर, मनोहर थाना एवं पिडावा क्षेत्र शामिल किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है. उनके जीर्णोद्धार प्रस्ताव समसा के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय में भिजवाए.

उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि 5 ब्लॉकों में खराब हो चुके या वाटर रिचार्ज नहीं होने योग्य बोरवैल की मरम्मत एवं उनके वाटर रिचार्ज कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें. उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान की कार्य योजना तैयार करते समय स्थानीय प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन आदि संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यों का चिन्हीकरण किया जाए.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी भवनों की सूची तैयार कराई जाए. उन्होंने अभियान से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को जल संचय, बेहतर कल के लिए को ध्यान में रखकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details