झालावाड़. मिनी सचिवालय में भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जल शक्ति अभियान के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव अमित मेहता व जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे. बैठक में अमित मेहता ने कहा कि व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाना है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण 1 जुलाई से शुरू हो चुका है. जो 15 सितंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत झालावाड़ जिले के बकानी, झालरापाटन, खानपुर, मनोहर थाना एवं पिडावा क्षेत्र शामिल किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है. उनके जीर्णोद्धार प्रस्ताव समसा के माध्यम से जिला परिषद कार्यालय में भिजवाए.