राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में विद्युत बिल बकाया होने पर डिस्कॉम ने उतारे ट्रांसफार्मर, लोगों ने किया हंगामा - Discom removed transformer

झालावाड़ के अकलेरा में कई क्षेत्रों में लाखों का विद्युत बिल बकाया होने पर डिस्कॉम ने ट्रांसफार्मर उतार लिए. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने हंगामा कर दिया. डिस्कॉम ने ट्रांसफार्मर उतारने के लिए पुलिस की सहायता ली.

डिस्कॉम ने उतारे ट्रांसफार्मर, Discom removed transformer
डिस्कॉम ने उतारे ट्रांसफार्मर

By

Published : Feb 25, 2020, 11:14 PM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा क्षेत्र में लंबे समय से बकाया चल रहे विद्युत बिलों की राशि की वसूली तेज हो गई है. मंगलवार को उपखंड अकलेरा क्षेत्र में विद्युत बिल की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतारने की कारवाई की गई. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में खलबली मच गई. साथ ही महिलाओं और पुरुषों ने हंगामा भी किया.

डिस्कॉम ने उतारे ट्रांसफार्मर

कई बार सूचना के बाद भी बकाया जमा नहीं कराने पर डिस्कॉम की टीम तुरकाड़िया पहुंची. यहां उपभोक्ता पर 1 लाख 90 हजार रुपए बकाया होने पर 10 केवीए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर उतारा गया. नाईयों की बस्ती के पास 1 लाख 15 हजार रुपए बकाया होने पर 5 केवीए सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर उतारा दिया.

ये पढ़ेंःझालावाड़: महर्षि गौतम प्रतिमा का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव, आज होगा महाभिषेक

इसके बाद ग्राम खानपुरिया में उपभोक्ताओं पर करीब 4 लाख बकाया होने पर 16 केवीए सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर उतार दिया गया. वहीं ग्राम ल्हास में मेन रोड बस स्टैंड के पास 3 लाख से ज्यादा बकाया होने पर 16 केवीए सिंगल फेज और 4.5 लाख से अधिक बकाया होने पर 16 केवीए सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर उतारा गया.

बता दें कि ये ट्रांसफॉर्मर पुलिस प्रशासन की मदद उतारे जा रहे हैं. अकलेरा क्षेत्र के कई गांव में 2 लाख तो किसी में 7 लाख तक बिल बकाया है. ऐसे में विद्युत बिल जमा नही कराने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन डिस्कॉम के इस कदम से क्षेत्र में लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details