झालावाड़.एकअपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस वारदात में तीन लोगों का अपहरण किया गया था, जिसका खुलासा करते हुए (Disclosure of Three People Kidnapping) पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि इस घटना को झगड़े की राशि की वसूली के लिए अंजाम दिया गया था.
झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लोगों का अपहरण कर बाइक लूटने के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार सारी घटना झगड़े की राशि की वसूली के मामले को लेकर हुई है. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि क्षेत्र के एनएच 52 पर झीकडिया पुलिया के पास शनिवार शाम बाइक पर जा रहे तीन लोगों पर पथराव कर उनका करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपहरण कर लिया था और बाइक भी लूटकर फरार हो गए थे.