झालावाड़.जिले के झालरापाटन में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपना पहला एग्जाम अच्छा नहीं जाने से निराश होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
निराश छात्रा ने की आत्महत्या झालरापाटन थाने के सब इंस्पेक्टर कोमल प्रसाद ने बताया कि युवती के चचेरे भाई बालचन्द बैरागी ने रिपोर्ट दी है कि उसके चाचा मानसिक रूप से कमजोर है. जिसके चलते उनकी पत्नी और बेटी सलोनी अपने नाना के यहां झालरापाटन में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
पढ़ेंः जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात
उसका हाल ही में बीए फर्स्ट ईयर का एग्जाम हो गया था. बाकी के एग्जाम कोरोना वायरस के चलते कैंसिल हो गए थे. ऐसे में पहला एग्जाम अच्छा नहीं होने से सलोनी ने निराश होकर अपने ही कमरे में लगे पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गई. बाद में पड़ोसियों की सूचना पर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा.