राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ का धरोनिया गांव बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, 78 मामले आए सामने

झालावाड़ के धरोनिया गांव में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में धरोनिया झालावाड़ में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया है. अकेले धरोनिया गांव में कोरोना के कुल 78 मामले हो चुके हैं.

Corona Virus News Jhalawar
धरोनिया गांव बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट

By

Published : Aug 4, 2020, 11:02 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से अपने पांव पसारता जा रहा है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे झालावाड़ का धरोनिया गांव अब कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है. धरोनिया गांव में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ऐसे में अब धरोनिया गांव में कोरोना के कुल 78 मामले हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 639 पर पहुंच गई है. जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में आज पहले चरण में 252 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी 20 लोग धरोनिया गांव के रहने वाले हैं.

पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में 1,124 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 46,679 पर

बता दें कि झालावाड़ में सबसे पहले पिड़ावा कस्बा कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बना था. जिसके बाद झालरापाटन कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया था. ऐसे में अब पिड़ावा क्षेत्र का धरोनिया गांव कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट बन चुका है. जहां पर अब तक 78 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details