झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से अपने पांव पसारता जा रहा है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे झालावाड़ का धरोनिया गांव अब कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है. धरोनिया गांव में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
ऐसे में अब धरोनिया गांव में कोरोना के कुल 78 मामले हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 639 पर पहुंच गई है. जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में आज पहले चरण में 252 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी 20 लोग धरोनिया गांव के रहने वाले हैं.