राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल में कामखेड़ा बालाजी के दर पर लगेगा भक्तों का तांता, मंदिर प्रबंधन के व्यापक इंतजाम

अब नए साल की शुरुआत में कम ही समय बचा है. इसका स्वागत करने के लिये सभी अलग-अलग तरह से तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे ही झालावाड़ के कामखेड़ा मंदिर में भी श्रद्धालुओं के आने से पहले तैयारियों का सिलसिला जारी है.

Kamakheda Balaji mandir in new year, नए साल में कामखेड़ा बालाजी झालावाड़
नए साल में बढ़ेगी कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर भीड़

By

Published : Dec 29, 2019, 9:52 PM IST

झालावाड़.जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लोग नया साल मनाने पहुंचेंगे नए दिन की शुभ शुरुआत के लिए मंदिर पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नए साल में बढ़ेगी कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर भीड़

31 दिसंबर को विशेष पूजा

नया साल शुरू होने से पहले ही कई लोग विशेष पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. 31 दिसंबर की शाम से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. रात को 12 बजते ही भगवान को भोग आदि चढ़ाकर नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा मंत्रों के उच्चारण के साथ आरती भी की जाती है.

कामखेड़ा थाना अधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पर्यटक स्थल पर कामखेड़ा बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया हर वर्ष की भांति कामखेड़ा पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. इसलिए यहां पर कस्बे के प्रमुख मार्गों में मंदिर सहित मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा जगह-जगह पर रेलिंग, बेरीकेडिंग लगा कर पर्याप्त रूप में पुलिस प्रशासन जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा, इसी के साथ साथ मंदिर परिसर से लगभग हर 5 किलोमीटर की दूरी पर 50 बीघा भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. यह पार्किंग व्यवस्था मंदिर परिधि से दूर तीनों जगह पर होगी.

पढ़ें- झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग

अकलेरा कामखेड़ा सड़क मार्ग पर हरनावदा कामखेड़ा सड़क मार्ग कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग तीनों पर कुल मिलाकर 150 बीघा से अधिक जगह पर पार्किंग स्थल स्थापित की जाएगी. जिसकी तैयारियां पूर्ण रुप से की जा चुकी है. झालावाड़ जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया जाएगा जिसमें लगभग 150 से अधिक जवान रहेंगे एवं 20 महिला कांस्टेबल इसी के साथ-साथ गांव कामखेड़ा थाना स्थानीय तथा जावर थाना मनोहरथाना थाना दांगीपुरा थाना घाटोली थाना अकलेरा क्षेत्र के सभी थाने पेट्रोलिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details