अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा में कामखेड़ा बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. पिकअप पलटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.कामखेड़ा बालाजी मंदिर के पास मोड़ पर पिकअप का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पिकअप पलटने से श्रद्धालु हुए घायल बता दें कि घायलों को कामखेड़ा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ना होने के चलते घायलों को एम्बुलेंस से अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. पांच गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया है.
पढ़ेंः राजस्थान से राज्यसभा में जा सकती हैं प्रियंका गांधी
कामखेड़ा थाना अधिकारी मदनलाल वर्मा के अनुसार कोलूखेडी के लोग कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने आए थे. दर्शन करके लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने मोड़ पर संतुलन खो दिया और पलट गई. जिसमें एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है. पांच गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल में रैफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल थे. कामखेड़ा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले काफी समय से स्टाफ की कमी है. ना तो यहां डॉक्टर है ना ही नर्स. घायलों का अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.