मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक नगरी कामखेड़ा में शनिवार को शनि अमावस्या महोत्सव को लेकर शनि मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं ने तेल से अभिषेक किया और मत्था टेका. इसके बाद कामखेड़ा स्थित शनि देव के मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में भजन गायकों ने शनिदेव की महिमा का गुणगान किया.
शनि मंदिर महंत पुजारी प्रहलाद स्वामी ने बताया कि सुबह भगवान शनिदेव की निज मूर्ति का विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ तेल से अभिषेक किया गया. सांयकाल 4 बजे शनिदेव का आकर्षक फूल बंगले की झांकी सजाई गई. सुबह से शाम तक शनि मंदिर में तेल अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शनिचरी अमावस्या महोत्सव को लेकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए.
शनि मंदिर पर भक्तों ने यहां विपदाओं से दूर रहने के लिए शनिदेव को तेल अर्पित कर दान पुण्य किया. शनि अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शनिदेव मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और शांति जप किया. इस दौरान मंदिर में शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए तेल, गुड़, काले तिल, लोहे की वस्तु, पुष्प माला, काल कपड़ा और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का दान किया गया. शनि मंदिर पर भजन संध्या आयोजन के दौरान प्रसाद वितरित की गई, जिसमें आसपास और दुरदराज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे.
पढ़ें-झालावाड़: ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत...हिरासत में चालक