राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Big search operation of Jhalawar police

झालावाड़ में रविवार को पुलिस हिरासत से एक दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया. मामले में लापरवाही की बात सामने आने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया (four policemen suspended in case) गया.

Girl Raped and Blackmailed in Jhalawar
रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

By

Published : May 7, 2023, 2:29 PM IST

Updated : May 7, 2023, 11:31 PM IST

झालावाड़. शहर के आकाशवाणी इलाके में शुक्रवार को अपने प्रेमी के साथ घूमने गई युवती के साथ एक बदमाश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रविवार सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ऐसे में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाही पाए जाने पर महिला थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल व 2 कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

वहीं, झालावाड़ पुलिस ने फरार आरोपी की सूचना देने वाले को 5100 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को आकाशवाणी इलाके में एक युवती के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को शनिवार को डिटेन कर महिला थाना ले आई थी. लेकिन रविवार सुबह आरोपी शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. ऐसे में लापरवाही पाए जाने पर महिला थाना झालावाड़ के चार पुलिसकर्मियों, हेड कांस्टेबल विष्णुकांत, वंदना शर्मा, कांस्टेबल मुकेश मीणा और मुकेश गोदारा को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ें. स्कूल के बाद प्रेमी संग जंगल घूमने गई युवती से बदमाश ने किया रेप, मामला दर्ज

साथ ही आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जिले के दो एडिशनल एसपी सहित 14 पुलिस अधिकारी व 250 से अधिक पुलिसकर्मीयों की टीम को सर्चिंग ऑपरेशन में लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कोटा से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है. इस प्रकरण में पुलिस साइबर टीम की भी मदद ले रही है. आरोपी की ओर से लगातार लोकेशन बदली जा रही है, लेकिन पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकेगी. बता दें कि शुक्रवार को आकाशवाणी इलाके में एक बदमाश ने प्रेमी जोड़े के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे और ब्लैकमेल कर युवती के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद शनिवार को आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया था, लेकिन रविवार सुबह दुष्कर्म का आरोपी महिला थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

Last Updated : May 7, 2023, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details