झालावाड़. शहर के आकाशवाणी इलाके में शुक्रवार को अपने प्रेमी के साथ घूमने गई युवती के साथ एक बदमाश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रविवार सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ऐसे में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाही पाए जाने पर महिला थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल व 2 कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
वहीं, झालावाड़ पुलिस ने फरार आरोपी की सूचना देने वाले को 5100 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को आकाशवाणी इलाके में एक युवती के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को शनिवार को डिटेन कर महिला थाना ले आई थी. लेकिन रविवार सुबह आरोपी शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. ऐसे में लापरवाही पाए जाने पर महिला थाना झालावाड़ के चार पुलिसकर्मियों, हेड कांस्टेबल विष्णुकांत, वंदना शर्मा, कांस्टेबल मुकेश मीणा और मुकेश गोदारा को निलंबित कर दिया गया है.