मनोहरथाना (झालावाड़). कस्बे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बीते करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में चल रही शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ गया है. वहीं इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर शीतलहर से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सर्द रात में किसानों को फसलों की सिचाई करनी पड़ रही है. साथ ही जंगली जानवर तथा आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करना भारी पड़ रहा है. क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ जाने के साथ ही लोग सर्दी जनित बीमारियों की चपेट में भी आ रहे है.
यह भी पढ़ें : मौसम अपडेट: प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों के लिए Yellow Alert