राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के मनोहरथाना में सुबह घना कोहरा, अलाव ही सहारा

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंडक का दौर जारी है.  बीते करीब एक सप्ताह से जारी शीतलहर के चलते यहां सर्दी का असर तेज हो गया है. यहां इन दिनों सुबह के वक्त कोहरा भी छाया रहता है. जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

Dense fog remains in the morning, manoharthana news, manoharthana weather, मनोहरथाना न्यूज, मनोहरथाना मौसम
मनोहरथाना क्षेत्र में सुबह के वक्त छाया रहने लगा घना कोहरा

By

Published : Dec 20, 2019, 10:06 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). कस्बे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बीते करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में चल रही शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ गया है. वहीं इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर शीतलहर से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मनोहरथाना क्षेत्र में सुबह के वक्त छाया रहने लगा घना कोहरा

सर्द रात में किसानों को फसलों की सिचाई करनी पड़ रही है. साथ ही जंगली जानवर तथा आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करना भारी पड़ रहा है. क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ जाने के साथ ही लोग सर्दी जनित बीमारियों की चपेट में भी आ रहे है.

यह भी पढ़ें : मौसम अपडेट: प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों के लिए Yellow Alert

सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे रोगों के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कस्बे के अस्पताल के आउटडोर में बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी से क्षेत्र में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.

कोहरा छाए रहने की संभावना

क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है. सर्दी से बचने के लिए कोई अलाव का सहारा ले रहा है तो कोई गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटा नजर आ रहा है. वहीं सुबह गेहूं, जौ, सरसों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details