झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय में अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कर्मचारियों ने मंगलवार से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की.
अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने मिनी सचिवालय में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है.
कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर करीब 4 हजार से अधिक कर्मचारी 8 साल से कार्यरत थे. जिनको सरकार ने फरवरी माह के अंत में हटाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कर्मचारियों ने 17 फरवरी को भी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था. जिसके बाद बजट से उम्मीद थी कि यह फैसला वापस लिया जाएगा लेकिन बजट में भी ऑपरेटरों को सिर्फ बधाई और शुभकामनाएं दी गई.