राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सामुहिक अवकाश पर - कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन

झालावाड़ में नि:शुल्क दवा व जांच योजना के तहत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया. ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Demonstration by computer operator, झालावाड़ न्यूज
कंप्यूटर ऑपरेटरों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 25, 2020, 11:23 AM IST

झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय में अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कर्मचारियों ने मंगलवार से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की.

कंप्यूटर ऑपरेटरों का विरोध प्रदर्शन

अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने मिनी सचिवालय में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है.

कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर करीब 4 हजार से अधिक कर्मचारी 8 साल से कार्यरत थे. जिनको सरकार ने फरवरी माह के अंत में हटाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कर्मचारियों ने 17 फरवरी को भी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था. जिसके बाद बजट से उम्मीद थी कि यह फैसला वापस लिया जाएगा लेकिन बजट में भी ऑपरेटरों को सिर्फ बधाई और शुभकामनाएं दी गई.

यह भी पढ़ें.झालावाड़: महर्षि गौतम प्रतिमा का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव, आज होगा महाभिषेक

कर्मचारियों का कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटरों ने नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना को पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाया और परचम लहराया. उसके बावजूद कंप्यूटर ऑपरेटरों को मांगें नहीं मानी गई.

बता दें कंप्यूटर ऑपरेटरों की पांच सूत्री मांगे हैं. जिनमें 2015 से प्रतिवर्ष 10% वेतन बढ़ोतरी, नए पदों का सृजन करना और सभी को बोनस अंक देकर नियमित करने की मांग की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details