राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने मांग तेज, लोगों ने प्रशासन को दी चेतावनी - स्मारक

पिछले कई वर्षों से झालावाड़ में चली आ रही बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग अब तेज हो गई है. एससी और एसटी वर्ग के लोगों ने शहर के बस स्टैंड पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए जगह आवंटित करने की मांग की है.

झालावाड़ में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने मांग तेज

By

Published : Jun 20, 2019, 5:17 PM IST

झालावाड़.जिले में अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग अब तेज हो गई है. एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने झालावाड़ बस स्टैंड के पास अम्बेडकर प्रतिमा के लिए जगह आवंटित करने की मांग की है. वहीं, ऐसा नहीं होने पर समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है.

झालावाड़ में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने मांग तेज

दरअसल, झालावाड़ में पिछले कई वर्षों से बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही है. एससी और एसटी वर्ग के लोगों की यह मांग अब जोर पकड़ने लगी है. लोगों ने मुख्यमंत्री से अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने हेतु जगह आवंटित कराने की मांग की है. एससी-एसटी समाज के जिलाध्यक्ष बिरधी चंद रैगर ने कहा है कि झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी बाबासाहेब की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है. विभिन्न संगठन पिछले कई वर्षों से अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठा रहे हैं, जिला प्रशासन ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

बिरधी चंद रैगर ने कहा कि पिछले वर्ग के लोगों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है. जिसमें झालावाड़ बस स्टैंड सर्किल पर अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की गई है. अगर उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया गया तो वे सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देंगे. इस दौरान भी अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो समाज के लोग शांतिपूर्वक मिलकर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details