राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के मामले ने पकड़ा तूल... कार्रवाई की मांग

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामलाल चौहान के हिंदुत्व अभियान संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक कार्रवाई ना होने से नाराज कार्यकर्ता मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

झालावाड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के मामले ने पकड़ा तूल... कार्रवाई की मांग

By

Published : Jul 23, 2019, 11:56 PM IST

झालावाड़.जिले के पिड़ावा क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामलाल चौहान द्वारा हिंदुत्व अभियान संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का मामला गर्माता जा रहा है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई ना होने से नाराज कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

झालावाड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के मामले ने पकड़ा तूल... कार्रवाई की मांग

साथ में उनकी यह भी मांग है कि उनके खिलाफ जो झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है उसे भी खारिज किया जाए. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के खिलाफ को ज्ञापन भी सौंपा. हिंदुत्व अभियान के जिला अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि हमने एसडीएम व स्थानीय थाने से अनुमति लेकर गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम रखा था. जिसमें 300-400 लोग आए हुए थे.

पढ़ें- कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की दादागीरी का वीडियो वायरल, ईटीवी भारत से क्या कहा सुनिए

लेकिन तभी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और पिड़ावा के पूर्व प्रधान रामलाल चौहान ने आकर हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज की. साथ ही हमारे संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्रवण सिंह के ऊपर भी हाथ उठाया और उसके बाद उन्होंने हमारे खिलाफ ही थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया. जबकि मारपीट उन्होंने हमारे साथ की थी. वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे में स्थानीय थाना अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे हैं. इसी संदर्भ में 3 दिन पूर्व जिला कलेक्टर व एसपी को भी परिवाद दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में हम मैंने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details