डग (झालावाड़).डग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुधालिया के चाचुन्नी गांव में जीवित व्यक्ति को मृत बताकर उसकी पेंशन बंद कर दी गई. दुधालिया गांव निवासी मानालाल पुत्र नंदलाल ने बताया कि पिछले 8 माह से पेंशन नहीं मिली है, इस कारण उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
70 साल के मानालाल पेंशन बंद होने के कागजात लेकर ईटीवी भारत की टीम के पास पहुंचे. साथ ही बताया कि जो पेंशन सरकार द्वारा दी जा रही थी, वह पिछले 8 माह से बंद है. इस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेंशन नहीं मिलने के कारण ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और बैंक में पूछा तो संतुष्ट जवाब नहीं मिला. उसने गांव के ही नारायण सिंह और डग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह से इसके लिए मदद मांगी. उन्होंने पंचायत समिति डग से पेंशन न मिलने के कारणों की जानकारी की तो कार्मिक द्वारा पेंशन बंद होने के दस्तावेज दिखाए गए.