राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती - deadly attack

झालावाड़ में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अलाव ताप रहे दो युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धारदार हथियार से किए गए हमले में एक युवक का हाथ शरीर से अलग हो गया.

धारदार हथियार से जानलेवा हमला
धारदार हथियार से जानलेवा हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 8:13 PM IST

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव में बुधवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अलाव ताप रहे दो युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धारदार हथियार से किए गए हमले में एक युवक का हाथ शरीर से अलग हो गया. वहीं, दूसरा युवक बीच-बचाव करते समय गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को अकलेरा से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

भालता थाना के हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा में दो लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है, जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गोवर्धन और सतीश को 108 एंबुलेंस की मदद से अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया गया. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-दौसा में जमीनी विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, वृद्धा की मौत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

तलवार से किया हमला : परिजनों ने बताया कि गोवर्धन और सतीश गांव में बैठकर अलाव ताप रहे थे, उसी दौरान टापरिया गांव निवासी मनोहर वहां अपनी बाइक से पहुंचा, उन्होंने बताया कि आरोपी मनोहर अपने साथ तलवार लेकर आया था. आरोपी ने अलाव ताप रहे युवक पर हमला कर दिया, जिसमें गोवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरा युवक सतीश भी बीच-बचाव करने के दौरान घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि आरोपी मनोहर वारदात करने के बाद मौके से फरार हो गया. हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों से जानकारी जुटाई है. फिलहाल घायलों की हालत बयान देने लायक नहीं है. पुलिस आरोपी मनोहर की तलाश में जुट गई है. फिलहाल विवाद का कारण क्या था, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details