झालावाड़. झालरापाटन ग्रोथ सेंटर इलाके में बंद पड़ी एक फैक्ट्री के कुएं में एक व्यक्ति का शव रस्सी और पत्थरों से बंधा पड़ा मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार दो श्रमिकों के आपस में हुए विवाद के चलते साथी श्रमिक ने ही युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका (Youth killed by his colleague in Jhalawar) था.
झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी के दुर्जनपुरा क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेश भील बीते 6 माह से झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर इलाके में कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करता था. यहां किसी बात को लेकर उसका एक अन्य श्रमिक से झगड़ा हो गया था. इसके बाद साथी श्रमिक ने मौका देख कर उसकी हत्या कर दी और शव को रस्सी और पत्थरों के सहारे बांध कर लंबे समय से बंद पड़ी कोटा स्टोन फैक्ट्री के कुएं में फेंक दिया. कुएं से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.