राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Jhalawar News

जिले के डग थाना क्षेत्र की क्यासरा ग्राम पंचायत के सारंगखेड़ा गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका शव मिला. जिसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, Dead body of youth found hanging on tree

By

Published : Oct 27, 2019, 3:07 AM IST

झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र की क्यासरा ग्राम पंचायत के सारंगखेड़ा गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका शव मिला. जिसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना डग पुलिस को दी. वहीं, मामले की सूचना पर डीएसपी बृजमोहन मीणा और भंवर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा. जिसके बाद मृत युवक की शिनाख्त काफी देर मध्यप्रदेश के बड़ौद थाना क्षेत्र के कचालिया गांव निवासी प्रभु सिंह के रूप में हुई.

पढ़ें- दीपावली पर रंगोली बनाकर बालिकाओं ने दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को डग अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रुप से कमजोर था और उसका इलाज चल रहा था. परिजनों ने बताया कि युवक शुक्रवार से घर से गायब था जिसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे. फिलहाल, डग पुलिस मृग दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details