झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र की क्यासरा ग्राम पंचायत के सारंगखेड़ा गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका शव मिला. जिसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना डग पुलिस को दी. वहीं, मामले की सूचना पर डीएसपी बृजमोहन मीणा और भंवर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा. जिसके बाद मृत युवक की शिनाख्त काफी देर मध्यप्रदेश के बड़ौद थाना क्षेत्र के कचालिया गांव निवासी प्रभु सिंह के रूप में हुई.