राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : पेड़ पर झूलता मिला रेप के आरोपी का शव...परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - aklera mrder case

झालावाड़ के अकलेरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रेप का केस दर्ज होने के बाद एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. बता दें कि मृतक के खिलाफ 2 दिन पूर्व ही एक नाबालिग युवती का अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज किया गया था. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

अकलेरा में रेप के आरोपी का शव मिला, Dead body of accused of rape in Aklera
अकलेरा में रेप के आरोपी का शव मिला

By

Published : Nov 23, 2020, 4:54 PM IST

अकलेरा (झालावाड़).क्षेत्र के एक गांव में रेप का आरोप लगने के बाद एक युवक का शव सोमवार सुबह श्मशान घाट के पास पेड़ पर झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

भालता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और अकलेरा सीएचसी (CHC) में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. भालता थानाधिकारी ने बताया कि मृतक राकेश तंवर के खिलाफ 2 दिन पूर्व ही एक नाबालिग युवती का अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज किया गया था.

इसके बाद सोमवार सुबह युवक का शव श्मशान घाट के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. मृतक युवक के परिजनों ने मर्डर का शक जताते हुए नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक राकेश तवर मानपुरा निवासी के खिलाफ 2 दिन पूर्व नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज किया गया था, मानपुरा स्थानीय गांव में सोमवार सुबह श्मशान घाट के पास एक पेड़ पर युवक फंदे पर झूलता हुआ मिला. जिसकी सूचना भालता थाना अधिकारी को ग्रामीणों ने दी. भालता थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ते के मानपुरा गांव के शमशान घाट घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी.

पढ़ेंःबिना सूचना के विवाह करने पर 5 हजार और 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर 25 हजार जुर्माना

पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर झूलते हुए मृतक के शव को फंदे से निकालकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएससी अकलेरा में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. इस मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details