अकलेरा (झालावाड़).क्षेत्र के एक गांव में रेप का आरोप लगने के बाद एक युवक का शव सोमवार सुबह श्मशान घाट के पास पेड़ पर झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
भालता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और अकलेरा सीएचसी (CHC) में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. भालता थानाधिकारी ने बताया कि मृतक राकेश तंवर के खिलाफ 2 दिन पूर्व ही एक नाबालिग युवती का अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद सोमवार सुबह युवक का शव श्मशान घाट के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. मृतक युवक के परिजनों ने मर्डर का शक जताते हुए नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.