राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में जंगल से व्यक्ति का शव मिलने का मामला (Man Found Dead in Jhalawar) सामने आया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

By

Published : Dec 19, 2022, 6:09 PM IST

झालावाड़. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाघेर घाटी इलाके में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव जंगल में (Man Found Dead in Jhalawar) मिला है. घटना की सूचना पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी भिजवाया. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

खानपुर थानाधिकारी हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाघेर घाटी जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की तलाशी के दौरान कलमंडा से खानपुर तक का रोडवेज बस का एक टिकट मिला है. इसके अलावा मृतक के पास से कोई अन्य परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. रोडवेज बस के टिकट के आधार पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही दिखाई दे रहा है. मृतक की शिनाख्त के बाद ही मामले में कोई खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें. सड़क किनारे दलित युवक का मिला शव, हत्या का संदेह...धरने पर बैठे परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details