राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: आंधी एवं बारिश के चलते कई क्षेत्रों में नुकसान, कहीं टीन उड़े तो कहीं गिरे पेड़

झालावाड़ में गुरुवार को आधे घंटे तक तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा, जिससे जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों के छत के टीन व छप्पर उड़ गए तो कई मकानों की दीवारें गिर गई. वहीं, कई इलाकों में पेड़ गिर गए तो कई जगहों पर बिजली के पोल टूट कर गिर गए.

jhalawar news, झालावाड़ समाचार
आंधी एवं बारिश के चलते कई क्षेत्रों में हुआ नुकसान

By

Published : Jun 18, 2020, 8:44 PM IST

झालावाड़.जिले भर में गुरुवार की दोपहर अचानक से जोरदार आंधी और बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कई लोगों के लिए आफत बन गया. इसके चलते कई घरों के ऊपर रखे टीन के छप्पर उड़ गए तो कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए.

झालावाड़ शहर सहित जिले के कई स्थानों पर हुई इस बारिश और आंधी से खासा नुकसान देखने को मिला है. वहीं, दो-तीन दिन से तेज धूप एवं उमस के चलते गर्मी की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली. साथ ही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

आंधी एवं बारिश के चलते कई क्षेत्रों में हुआ नुकसान

इन जगहों पर हुई बारिश

जिले के झालावाड़ शहर, झालरापाटन शहर, बकानी, रिछवा, अकलेरा, मनोहर थाना सहित कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे बारिश भी हुई. इससे कई लोगों के खेतों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- झालावाड़ में टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत

ग्रामीणों ने बताया कि दिन भर धूप के बाद गुरुवार दोपहर में अचानक से तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने काफी नुकसान किया. इसके साथ ही हुई बारिश लोगों पर कहर बनकर बरसी है. इस दौरान कई लोगों के घरों के बाहर रखे हुए कई जरूरी सामान भी उड़ कर दूर चले गए.

वही, सड़कों पर कई पुराने पेड़ भी गिर गए, जिससे कई गांव के मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए. गनीमत यह रही कि सड़कों पर उस वक्त कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details