राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डग पुलिस ने 5 मृत सहित 49 गोवंश से भरा ट्रक किया जब्त, मौके से तस्कर फरार - गोवंश की तस्करी

गोवंश की तस्करी की सूचना मिलने पर डग पुलिस ने सारंगखेड़ा गांव में गोवंश से भारा ट्रक जब्त किया. इस बीच गौ तस्कर मौके से फरार हो गया. ट्रक में 49 गोवंश पाए गए, जिनमें 5 मृत अवस्था में मिला. इसके बाद पुलिस ने राजस्थान गोवंश अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dag news, Cattle smuggling
डग पुलिस ने 5 मृत सहित 49 गोवंश से भरा ट्रक किया जब्त

By

Published : May 6, 2021, 5:25 PM IST

डग (झालावाड़). डग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से सारंगखेड़ा गांव की घाटी से गोवंश से भरा ट्रक जब्त किया है. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. डग थाना अधिकारी मन्नालाल चौधरी ने बताया कि हमे मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक गोवंश से भरा हुआ ट्रक भवानीमंडी रोड़ से डग कस्बे की तरफ आ रहा है.

डग पुलिस ने 5 मृत सहित 49 गोवंश से भरा ट्रक किया जब्त

सूचना पर पुलिस ने डग-सुकेत मेगा हाईवे पर एस्कॉर्ट किया, तो वंहा सारंगाखेड़ा की घाटी पर ट्रक रोककर चालक सहित आरोपी फरार हो गए. जब ट्रक को चेक किया गया, तो उसमें भूसे से भरी हुई बोरियों के बीच में कुल 49 गोवंश पाए गए, जिनमें से 44 जिंदा और 5 गोवंश मृत अवस्था में मिले, जिन्हें बालासाहेब ठाकरे गोशाला में छोड़ा गया और डग पुलिस ने राजस्थान गोवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, पाली में 10 मोरों की मौत

बता दें कि क्षेत्र में गोवंश तस्करी पर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे है. डग पुलिस पूर्व में भी गोवंश से भरे पिकअप को जब्त कर चुकी है. जब्त किए गए 49 गोवंश में से 5 की ट्रक के अंदर दम घुटने से ही मौत हो गई. वेटरनरी डॉक्टर ने उनका पोस्टमार्टम कर उन्हें जमीन में दफनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details