झालावाड़. जिले में जैव विविधता उत्सव का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में हुआ. जिसका उद्घाटन झालावाड़ के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया था. ऐसे में गुरुवार को जैव विविधता उत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. यह साइकिल रैली झालावाड़ के मिनी सचिवालय से शुरू हुई. जिसे उपवन संरक्षक हेमंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साइकिल रैली मामा-भांजा चौराहे से होते हुए खंड्या तिराहा व झालरापाटन के हर्बल गार्डन पहुंची. वहां से फिर मिनी सचिवालय में आकर यह रैली संपन्न हुई. इस रैली में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारी, साइक्लिंग वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य और अनेक स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल रहे.