झालावाड़.पर्यावरण संरक्षण आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इस दौर में साइकिल पर्यावरण प्रदूषण से बचने का सबसे अच्छा माध्यम भी है. पर्यावरण का साइकिल से गहरा जुड़ाव भी रहा है. ऐसे में साइकिल और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दिल्ली के राकेश शर्मा कश्मीर से कन्याकुमारी की सायकिल यात्रा पर निकले हैं, जिसमें वो 12 राज्यों से होते हुए 4 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे.
शर्मा का कहना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सायकिल से यात्रा करके वो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलते हुए उनको साइकिल चलाने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम पहले हर कार्य के लिए साइकिल का सबसे ज्यादा उपयोग किया करते थे, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता था, पैसों की बर्बादी भी नहीं होती थी और प्रदूषण भी नहीं होता था. लेकिन जैसे-जैसे हमने साइकिल चलाना छोड़ा, वैसे-वैसे स्वास्थ्य भी खराब होता गया, पैसे भी बर्बाद होने लगे और प्रदूषण भी बहुत ज्यादा बढ़ गया. ऐसे में इस यात्रा के जरिए वो लोगों से मिलते हुए यही अपील कर रहे हैं कि हमें फिर से साइकिल का उपयोग शुरू करना चाहिए.
कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा में राकेश शर्मा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि इस दौरान वो मंदिरों और गुरुद्वारों में रुके. यात्रा के दौरान उनको लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग उनकी अपील को सुनते भी हैं और अपनाते भी हैं. कई लोगों ने उनको देखते हुए साइकिल चलाना शुरू भी कर दिया है.