राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में शनिवार और रविवार को हटाया गया कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झालावाड़ में जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने शनिवार और रविवार को कर्फ्यू को हटाने की घोषणा कर दी है. जिसको लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद सभी प्रतिबंधित गतिविधियों को चलाने की अनुमति मिल गई है.

Jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
झालावाड़ में शनिवार और रविवार को हटाया गया कर्फ्यू

By

Published : Aug 14, 2020, 9:43 PM IST

झालावाड़. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने सभी उपखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को कर्फ्यू की घोषणा की थी.

जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने नए आदेश जारी करते हुए शनिवार व रविवार के कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने 5 अगस्त को झालावाड़ में शनिवार व रविवार को कर्फ्यू की घोषणा की थी. जिसके चलते कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों मे आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया था. जिसके बाद प्रतिबंधित क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित नहीं हो पा रही थी.

जिसके बाद कई व्यापारिक संगठनों ने कर्फ्यू को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि, व्यवसायिक रूप से उनको भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. उनका कहना था कि कोरोना के चलते पहले ही उनके व्यवसाय की कमर टूट चुकी है.

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: बादलों ने मोड़ा मुंह, झालावाड़ के बांध पड़े खाली, बढ़ी किसानों की चिंता

ऐसे में अब व्यापार को सुचारू रखने की मांग की थी. इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस बारे में चर्चा भी की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को कर्फ्यू को हटाने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद प्रतिबंधित सभी गतिविधियों को चलाने की अनुमति मिल गई है.

झुंझुनू में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई प्रशासन चिंता...

जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गई है. इसमें शुक्रवार को भी कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अगस्त महीने के 14 दिन में ही 167 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसमें चिंता का बड़ा कारण यह भी है कि इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा स्थानीय लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details