राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime In Jhalawar: झालावाड़ में 15 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है. पूरे प्रदेश में बॉर्डर इलाकों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में मंगलवार को झालावाड़ में एक तस्कर को करीब 15 लाख रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

Smuggler Arrested
नशे की खेप,तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 9:41 PM IST

झालावाड़. शहर की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक निजी बस में ले जाए जा रहे 242 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ये कार्रवाई जिले के बॉर्डर इलाके पर स्थित देवरीघटा के निकट नाकाबंदी के दौरान की गई.

मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एसपी रिचा तोमर ने बताया कि राजस्थान में इसी महीने 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया जा रहा है, इसी को लेकर जिले के बॉर्डर एरिया पर देवरी घटा के समीप पुलिस लगातार नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस को बस में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था. नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजर रही गाड़ियों की तलाशी के दौरान एक बस में यात्री सोहेल खान की जैकेट में से चरस बरामद हुई.

पढ़ें:Crime In Jhalawar : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 13 लाख के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार

पुलिस की ओर से जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मादक पदार्थ की खेप को बड़ी शातिर तरीके से जैकेट में छुपा रखा था. पुलिस ने सोहेल खान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी सोहेल खान के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ के खरीद फ़रोख़्त में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details