झालावाड़. जिले में जगदंबा बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले तांत्रिक कुलदीप सिंह को कोर्ट ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में 2 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसपर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया है. वहीं बाबा एक युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में जेल में बंद है.
झालावाड़ में खुद को देवी का अवतार बताने वाले बाबा को युवती से छेड़छाड़ के मामले में अदालत ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी जगदंबा बाबा को 2 साल के कठोर कारावास की सजा और 5 हजार रुपये के जुर्माना राशि से दंडित किया है. पीड़िता के वकील राजेंद्र सिंह झाला ने बताया कि झालावाड़ शहर में कुलदीप सिंह नाम का युवक खुद को देवी का अवतार बताता था. ऐसे में उसके यहां पर काफी लोगों का आना जाना था. कुलदीप सिंह ने जय मां शक्ति पावन धाम के नाम से एक आश्रम की भी स्थापना की थी.
यह भी पढ़ें.अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी बीकानेर से गिरफ्तार