झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. झालावाड़ में शनिवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में अब झालावाड़ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है. यह दोनों लोग भी झालावाड़ से पिड़ावा कस्बे के ही रहने वाले हैं.
बता दें कि झालावाड़ में शुक्रवार को एक भी कोरोना का नया केस नहीं आया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन शनिवार को फिर से 2 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब झालावाड़ में कुल 14 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं.