राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 2 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 14 - झालावाड़ में कोरोना वायरस

झालावाड़ में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए केस सामने आए हैं. जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है. जिले से शनिवार को कुल 50 सैंपल लिए गए थे. जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. यह सभी लोग पिड़ावा के रहने वाले हैं.

झालावाड़ में मिले कोरोना पॉजिटिव केस, Corona positive found in Jhalawar
झालावाड़ में मिले कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Apr 11, 2020, 10:44 PM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. झालावाड़ में शनिवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में अब झालावाड़ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है. यह दोनों लोग भी झालावाड़ से पिड़ावा कस्बे के ही रहने वाले हैं.

raw

बता दें कि झालावाड़ में शुक्रवार को एक भी कोरोना का नया केस नहीं आया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन शनिवार को फिर से 2 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब झालावाड़ में कुल 14 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया 'फेस शिल्ड', कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क

एसआरजी अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि शनिवार को झालावाड़ से कुल 50 सेम्पल लिए गए थे. जिनमें 49 सैंपल पिड़ावा से और 1 सेम्पल मेडिकल कॉलेज से था. उनमें से दो लोग जो कि पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं वो पोजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details