राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में आए 200 से अधिक मरीज

झालावाड़ में कोरोना का रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. इस साल पहली बार एक दिन में 200 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें एक वृद्ध की मौत भी हो गई है. वहीं प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी क्वारन्टीन सेंटर बनाए है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार,  Jhalawar news
कोरोना का बढ़ा ग्राफ

By

Published : Apr 18, 2021, 10:06 AM IST

झालावाड़. जिले में इस साल पहली बार शनिवार को एक दिन में 200 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक वृद्ध की मौत भी हो गई है. प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी क्वारेन्टीन सेंटर बनाए हैं.

बता दें कि कोरोना के नए मरीजों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में एक साथ 214 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा एक वृद्ध की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से 527 सैंपल और जिला अस्पताल की ओपीडी में 303 सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे, जिसमें 214 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. वहीं, झालरापाटन निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर कोरोना होने के बाद उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया. ऐसे में अब उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर, आज कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले

वहीं, सीएमएचओ ने बताया कि पहली बार इस साल एक दिन में दो सौ से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से अस्पताल में बेड भी भर गए हैं, जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में 50 बेड. पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में 30 और हॉर्टिकल्चर कॉलेज के हॉस्टल में 24 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इसमें से इंजीनियरिंग कॉलेज में 26 मरीजों को भर्ती भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details