राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः झालरापाटन में युद्ध स्तर पर ली जा रही COVID-19 की सैम्पलिंग, कलेक्टर ने किया निरीक्षण - Corona virus sampling in Jhalrapatan

झालावाड़ के झालरापाटन में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट होने के बाद चिकित्सा विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर बुधवार को भी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे.

Corona virus sampling in Jhalrapatan, झालरापाटन में कोरोना की सैम्पलिंग
झालरापाटन में कोरोना की सैम्पलिंग

By

Published : May 28, 2020, 12:17 AM IST

झालावाड़. जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या 204 हो गई है. जिनमें से ज्यादातर लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं. ऐसे में झालरापाटन शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण किया.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले के झालरापाटन, अकलेरा और झालावाड़ शहर में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग का कार्य चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

इस कड़ी में बुधवार को तीनों क्षेत्रों को मिलाकर चिकित्सा विभाग द्वारा लगभग 540 से अधिक सैम्पल लेकर जांच हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए है. जिन कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए गए है. उन्हें और उनके परिजनों को रिपोर्ट आने तक होम आईसोलेट किया गया है.

पढ़ेंःस्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील

जिला कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों में छूट दिए दिए जाने और ईद के दौरान लोगों का बड़ी संख्या में आपस में मिलने से झालरापाटन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. ऐसे में अब झालरापाटन शहर में जीरो मोबिलिटी को और भी ज्यादा सख्त किया जाएगा. जिससे कोरोना की चेन को थोड़ा जा सके और अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details