राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 9 लोग स्क्रीनिंग टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव

स्क्रीनिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए झालावाड़ के तीन लोगों में से दो में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है. वहीं, 80 लोगों में से 40 लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.

झालावाड़ न्यूज़, Covid-19 in Jhalawar
झालावाड़ में 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

By

Published : Apr 9, 2020, 7:54 AM IST

झालावाड़.जिले के पिड़ावा कस्बे में स्क्रीनिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए तीन लोगों में से दो में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है. जबकि एक व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए दोबारा जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भेजा गया है.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि झालावाड़ लैब में पिड़ावा के तीन लोगों को स्क्रीनिंग जांच पॉजिटिव आई थी, जिनकी कंफर्मेटरी रिपोर्ट के लिए जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भेजा गया था. यहां से तीनों लोगों की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए हैं और एक रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें:SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर...

इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को भी 80 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. 9 लोगों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 9 में से 7 लोग उसी परिवार के हैं जो मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा एक व्यक्ति भवानी मंडी क्षेत्र और एक झालरापाटन क्षेत्र का है. इनके सैंपल को भी कंफरमेट्री रिपोर्ट के लिए जयपुर भेजवा दिया गया है.

बता दें कि झालावाड़ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैबोरेट्री में स्क्रीनिंग जांच की सुविधा है. 2 दिन में स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. अगर वो पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका कंफरमेट्री टेस्ट किया जाता है. उस टेस्ट के भी पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details