राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना वैक्सीन को सेशन साइट्स के लिए जिला कलेक्टर ने किया रवाना

झालावाड़ में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को जिले के 4 साइट्स के लिए जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 1 दिन में 1 सेशन साइट पर 100 हैल्थ केयर वर्कर्स को ही कोविड-19 वैक्सीन डोज दी जाएगी. साथ ही टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को सभी नियमों की पालना करनी होगी.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Jhalawar Medical College
कोरोना वैक्सीन को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Jan 15, 2021, 7:52 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वैक्सीन के चार वाहनों को शुक्रवार को जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने जिले की निर्धारित चार सेशन साइट्स के लिए धनवाड़ा के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित कोल्ड चैन स्टोरेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

जिला कलेक्टर ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 4 सेशन साइट्स झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीमण्डी, अकलेरा और रायपुर पर कोरोना वैक्सीन की डोज हैल्थ केयर वर्कर्स को 16 जनवरी 2021 शनिवार को दी जाएगी.

कोरोना वैक्सीन को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 दिन में 1 सेशन साइट पर 100 हैल्थ केयर वर्कर्स को ही कोविड-19 वैक्सीन डोज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी जिनको टीके लगे हैं उन्हें फेस मास्क, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया की पालना करनी होगी.

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले को 13,570 कोरोना वैक्सीन प्राप्त हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 को जिले में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा. कोविड वैक्सीनेशन सप्ताह में केवल 4 दिन ही आयोजित होगा. जनवरी माह में 10 दिन 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 और 31 जनवरी को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें-अच्छी खबर: विभाग के आदेश पर 113 वर्ष बाद झालावाड़ संग्रहालय में आएंगी 11 मूर्तियां

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सायं 5 बजे तक चिन्हित लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे. सभी वैक्सीनेशन साइट्स को वेब कैमरों से लाईव जोड़ा जाएगा जिनकी मॉनिटरिंग राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों की ओर से की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से जिले को प्राप्त वैक्सीन उक्त चार सेशन साइट्स के लिए बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, पुलिस एस्कोर्ट के साथ रवाना की गई है. प्रत्येक सेशन साइट के लिए आईईसी सामग्री और टीका लगवाने वालों के लिए बधाई संदेश भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details