राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में Corona Positive का आंकड़ा पहुंचा 9, सभी एक ही परिवार से

झालावाड़ में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता जाता है. जिले में अब तक कुल 9 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

कोरोना अपडेट,  झालावाड़ न्यूज़ , 9 कोरोना मामले,  कोविड 19,  Corona update,  Jhalawar News,  9 Corona case,  covid 19
झालावाड़ में कोरोना के 9 मरीज

By

Published : Apr 9, 2020, 2:36 PM IST

झालावाड़. देश भर में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. और झालावाड़ जिला अछूता नहीं है. जिले में अब तक कुल 9 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

बता दें कि झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में जहां कल एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 9 पर पहुंच गया है. पिड़ावा में ही सात अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. ये सातों लोग भी उसी परिवार के सदस्य हैं जो कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

ये पढ़ें-झालावाड़: एक ही परिवार के 3 लोग पाए गए Corona Positive, पति-पत्नी और भांजा हुआ संक्रमित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने बताया कि कल 80 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट आई थी. सभी रिपोर्ट में 9 लोग स्क्रीनिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें कंफर्मेटरी जांच के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भिजवाया गया था. जहां से 7 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.

ऐसे में अब झालावाड़ में कुल 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इन सभी लोगों को झालावाड़ से कोटा रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी अन्य लोग जिनका सेम्पल लिया गया था, उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details